Latest News
आज भारत वह देश है जो हर गरीब परिवार को 5 लख रुपए तक के मुक्त इलाज की सुविधा देता है
संभल मामले पर आज लोकसभा में अखिलेश यादव का भाषण
आज लोकसभा में अखिलेश यादव ने संभल हिंसा पर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने घटना के लिए भाजपा और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह दंगा संविधान और लोकतंत्र पर हमला है। यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सरकारी और निजी हथियारों से फायरिंग की, जिसमें कई लोगों की जान गई। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बाधित करने की साजिश बताया और न्याय के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया

संभल में हाल ही में जामा मस्जिद को लेकर विवादित स्थिति बनी है
जिसके तहत हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद एक मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। इस विवाद के चलते कोर्ट ने मस्जिद का सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया था, जिससे हिंसा भड़क गई। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसमें मस्जिद के सर्वे पर रोक लगाने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल निचली अदालत को इस मामले में कोई भी कार्रवाई करने से रोक दिया हैसंभल में हाल ही में हुई हिंसा के मद्देनज़र पुलिस और न्यायिक जांच टीम ने शाही जामा मस्जिद का दौरा किया। यह टीम हिंसा के कारणों की छानबीन करने और परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए वहां पहुंची। पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच टीम ने मस्जिद और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। टीम का कहना है कि हालात पर पूरी नजर रखी जा रही है और हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है
संभल के साही जामा मस्जिद 19/11/2024 को सिविल जज सीनियर
डिवीजन चंदुसी संभल में एक याचिका डाली गई
संभल के शाही जामा मस्जिद को लेकर 19 नवंबर 2024 को चंदौसी में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में यह दावा किया गया कि मस्जिद एक मंदिर को तोड़कर बनाई गई है, जो भगवान विष्णु के कल्कि अवतार को समर्पित हरिहर मंदिर था। हिंदू पक्ष ने कोर्ट से मस्जिद के सर्वेक्षण और उसके इतिहास की जांच की मांग की थीइस याचिका के बाद कोर्ट ने मस्जिद का सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया, जिससे विवाद बढ़ गया और हिंसा की घटनाएं सामने आईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल सर्वे पर रोक लगा दी है और कहा है कि बिना उच्च न्यायालय की अनुमति के आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी

Places of Worship (Special Provisions) Act, 1991
Act, 1991 एक भारतीय कानून है, जो धार्मिक स्थलों की स्थिति को उनके 15 अगस्त 1947 की स्थिति के अनुसार बनाए रखने का प्रावधान करता है। इसका उद्देश्य धार्मिक स्थलों के बारे में विवादों को रोकना और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है। यह कानून किसी भी पूजा स्थल के धर्म में परिवर्तन या उसके चरित्र को बदलने से रोकता है। हालांकि, अयोध्या में राम जन्मभूमि विवाद को इससे अलग रखा गया है। यह कानून धर्मनिरपेक्षता की रक्षा और शांति बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
अयोध्या
तैनात होमगार्ड ठेला से खाते हैं केला। अतिक्रमण दुकान जाम का क्यो न कारण बने ठेला। सोहावल – अयोध्या
सोहावल तहसील क्षेत्र की दो व्स्तम बाजार सुचिता गंज, बडागांव बाजार एक,चौराहा सोहावल अतिक्रमण कारी दुकानदारो ठेला पान की गुमटी के कारण जाम की स्थिति का दिन प्रति दिन राहगीर बच्चे बूढे जवान झेल रहे है।जिसको निजात दिलाने के लिए संबधित अधिकारियो से बार बार स्थानीय निवासी समाज सेवी उठाते रहे।लेकिन कार्यवाही शून्य रही। लगभग 6 माह पूर्व लोनिवि बडागांव मे साढे पांच मीटर चौडी सडक 80 सेमी की दोनो साईड से नाली निर्माण के लिए अतिक्रमणकारियो पर कार्यवाही के नाम पर पैमाईश कर निशान देही भी कर दी।लेकिन अमली जामा आज तक पहनानै मे नाकामयाब रहा।सोहावल चौराहे का आलम उससे भी बदतर है। स्थानीय प्रशासन की लचर रवैये के कारण कहें या राजनैतिक दलो की राजनैतिक,दबाव दोनो ओर से अतिक्रमण उसके बाद ठेलो गुमटी की दुकादारो की पटरी पर बाढ लगी हुई है।सोने मे सुहागा अयोध्या कैंट,भेलसर जाने वाले तिपहिया सवारी ढोने वाले आडे तिरछे खडे वाहन जाम का झाम फैलाए हुए है।स्कूल जाने वाले छात्र छात्राए सीएचसी जाने वाले मरीज तथा तहसील सोहावल तक,पहुंचने के लिए वादकारी ब्लाक,जाने वाले जरूरत मंद हर कोई जाम मे फंस कर संबधित अधिकिरियो की कार्यशैली को कोसता है।ऐसा नही कि अधिकारी अनजान है तहसील समाधान दिवस पर जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,सीएमओ सभी का आवागमन इसी महान चौराहे से होता है।लेकिन शायद नजर किसी की नही पडती।हालाकि पुलिस एक नही दो दो होमगार्ड की ड्यूटी जाम से निजात दिलाने के लिए लगाई हुई है।लेकिन तैनात गार्ड, जाम की तथा राहगीरो की समस्या निपटाने से बेहतर मिठाई, चाय, की दुकान पर कुर्सी.डालकर चाय की चुस्की, ठेला पर भूख मिटाना बेहतर समझते है।और जब इनके बीच इतनी गहरी प्रेम की हिलोरी पनप,रही हो। तो कार्यवाही जाम के झाम से निजात कैसे मिलेगी। दिए गये फोटो मे झलकता है।
1UP की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कल
लखनऊ:
UP के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा का बयान। 2 सभी 9 सीटों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान।कल 3 हजार 718 पोलिंग स्टेशन पर होगा मतदान। 9 सीटों पर 90 प्रत्याशी लड़ रहे है चुनाव- नवदीप रिनवा। 3 सबसे कम खैर-सीसामऊ में 5-5, सबसे ज्यादा 14 गाजियाबाद में है प्रत्याशी।9 सीटों पर 34 लाख 35 हजार 974 मतदाता करेंगें मतदान।12 पहचान पत्रों के जरिये मतदाता कर सकेंगे मतदान। 4 विपक्ष की शिकायत का चुनाव आयोग ने लिया है संज्ञान। ★ पुलिसकर्मी नहीं चेक कर सकेंगे पहचान पत्र- CEO ★ बुर्का उठा कर पुलिस कर्मी नहीं करेंगें पहचान- CEO ★ सिर्फ मतदान कर्मी मतदाताओं की करेंगें पहचान- नवदीप रिनवा
1 झाँसी चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक भारतीय सिंह
2 घाटस्थल का किया गया निरीक्षण कर लिया जाएगा
वार्ड क्रमांक 5 का भी निरीक्षण किया गया है जिसमें अभी भी बच्चों को भरती किया गया है
3 उसके बाद मेडिकल प्रशासन के साथ करेंगे किंजल सिंह समीक्षा मीडिया से बात करते हुए बताया किंजल सिंह ने कि जांच के बाद देगी जानकारी
सिपाही भारती लिखित परीक्षा में 1.74 लाख अभ्यार्थी चीनी शारिक परीक्षा अगले माह यूपी पुलिस भारती एवम बोर्ड ने जारी किया अंतिम दस्तवेजों की जांच भी दिसंबर में (up) Lakhnow यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त में आयोजित लिखित परीक्षा का परिनाम (कट ऑफ) उत्तर प्रदेश पुलिस भारती एवीएन प्रबंध बोर्ड के बृहस्पतिवार को जारी कर दिया हालांकी यह बता रहा है कि बोर्ड कट ऑफ लिस्ट में वरिष्ठता के आधार प्रति पदो की ढाई गुना 1,74,316 अभ्यर्थियों को चयन करके दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तवेजों का परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा

इस संबंध में सूचना बोर्ड द्वार जल्दी जारी की जाएगी अभ्यरण
इस संबंध में सूचना बोर्ड द्वार जल्दी जारी की जाएगी अभ्यरण के अंकन का संपूर्ण वितरण भारती कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक दस्तावियों का परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा में अभ्यर्थियों को जानकारी यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक दस्तावियों का परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा
सीएम योगी ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकमनाएं दी है
उनको ने कहा कीपुलिस भारती एवीएन प्रबंध बोर्ड द्वार निरपेक्ष एवीएन प्रदर्शित प्रक्रिया के माध्यम सेआयोजित आरक्षित नागरिक पुलिस को लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई, आप सभी परीक्षा के आगे चरणो को तैयार करें, कौन तत्परता के साथ करे इस विश्वास के साथ मेरे मंगल शुभकामनाएं
महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव के जिसको लेकर जोरो सोरों से प्रचार शुरू है अब बात करते हैं महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव की जिसको लेकर जोरों सोरों से प्रचार अभियान शुरू है और साथ ही नेताओं के बीच बार-बार प्लाट बार और और भी शुरू है इस बीच पीएम मोदी के साथ भी अमित शाह जी ने उत्तम को चुनौती दी है वह कुछ बात पर पलटवार किया जा रहा है जिसमें पूरी डिटेल के साथ अपनी स्टोरी सामने रखते हैं महाराष्ट्र चुनाव के चार दिन बाद में है बाटेंगे तो काटेंगे नारे के साथ में विकास का भारी पहले से ही खुदगर्जी अब मोदी की चुनौती मारवाड़ी बेचैन भी कर दिया है
महाराष्ट्र के रैली के दौरान !! अमित शाह ने भी वही चुनौती दोहराई जो एक दिन पीएम मोदी ने दी थी…… अमित शाह ने कहा उदय ठाकरे राहुल बाबा से वीर सावरकर और बाबासाहेब के बारे में दो अच्छे शब्द बोलने के लिए कहा कर दिखाएं अमित शाह यही नहीं रुके बल्कि मुस्लिम आरक्षण
पीएम मोदी ने उदय को क्या कितनी दी !! अमित शाह के डबल अटैक से हुए तिलमिला गए…….? कोई जवाब नहीं है उनके पिता बाबा साहेब ठाकरे जिंदगी भर कांग्रेस के कुल विरोधी रहे बाबा साहेब ठाकरे कांग्रेस को ना पसंद करते थे की उनको एक बार कह दिया था

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार दिल्ली सरकार को वित्त पोषित स्वास्थ्य योजना
दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार दिल्ली सरकार को वित्त पोषित स्वास्थ्य योजना मै खुलेआम कह रहा हूं कि आप दिवालिया हो चुके हैं! दिल्ली सरकार से क्यों बोले जज । दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली सरकार की ओर से केन्द्र द्वारा स्वास्थ्य योजना के तहत कठिन तौर पर बित्तिए सहायता स्वीकार ना करने पर आश्चर्य व्यक्त किया । जज ने दिल्ली सरकार पर काई तीखी टिपपणी करते हुए यहां तक कह दिया कि आप वास्तव में दिवालिया हो चुके है । हाई कोर्ट के जज दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना लागू कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई कर रहे थे । की हम आम आदमी पार्टी की सरकार ने केंद्र की इस योजना की अभी तक दिल्ली में लागू नहीं किया है । मुख्य न्यायाधीश मनमोन ओर न्यायमूर्ति तुषार राव गोड़ेला ने कहा कि यह अजीब है कि दिल्ली सरकार केन्द्र की सहायता स्वीकार नहीं कर रहे है जब की दिल्ली सरकार के पास अपनी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए कोई पैसा नहीं है । पीठ ने कहा कि आप की राय अलग हो सकती है ; लेकिन इस मामले में आप सहायता देने से इंकार कर रहे है

अदालत ने कहा कि अस्पतालों में मसीने काम नही की रही है आप के पास पैसा नहीं है
अदालत ने कहा कि अस्पतालों में मसीने काम नही की रही है आप के पास पैसा नहीं है आप नागरिकों को पांच लाख रुपए देने से इंकार कर रहे है । साथ ही भाजपा सांसदों ने आप सबको जन आयोग योजना AB -PMjay ko लागू करने का निर्देश देने के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया है अदालत ने मामले को 28 नवम्बर के लिए सूची जारी कर दी है जनहित याचका में कहा गया की दिल्ली एक मात्र केंद्र शासित परदेश है । जहा वांचितो के लिए लाभकारी स्वास्थ्य सेवा अब तक लागू नही हुई है । मुख्य न्यायाधीश मनमोहन ने यह कहा कि में अदालत खुलेआम कह रहा हूं की आपके के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य सचिव एक दूसरे से बात नही करना चाहते । इस तरह की गड़बड़ी में आप केंद्रीय सहायता स्वीकार नही कर रहे है

IND vs AUS Border gavasker Trophy : Rohit Sharma speech Australiya parliyament
बॉर्डर_ गावस्कर ट्रॉफी 2024 पहला मैच खेल पा सके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंडिया टीम को जॉइन कर लिए है गुरवार के दिन ऑस्ट्रियलया सांसद पर कई विषयो पर रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी रोहित ने भारत को पहला टेस्ट में 295 रनोंकी जीत से खुशियां महसूस किए इसके अलावा संस्कृति ऑस्त्रलियाई ओर देश के प्रधान मंत्री एथनी अल्बानिज का आभार प्रदान किया रोहित शर्मा ने पहली बार जब ऑस्ट्रेलिया में 295 रनों से जीता ओर रोहित शर्मा बता दे कि 30 नवम्बर _1 दिसंबर तक भारत बनाम PM Xl ka अभ्यास शुरू किया मैच खेला जाना था .

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर रोहित शर्मा ने कहा " हम ने ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट सफलता पाया है
ओर हाल में ही टेस्ट जीता है . ओर हम इसी पछ को बरकरार रखना चाहेंगे ; साथ ही यहां सभी माहौल का आनंद लेते है . रोहित शर्मा ने कहा में उम्मीद करता हूं कि हम अगले मैच में भी भारत ओर ऑस्ट्रेलिया फैंस को भरपूर एन्जॉय मनोरंजन कर पाए ग क्रिकेट हम चाहते है अच्छा खेल प्रदर्शन करना चाहते है ओर अगले हफ्तों में अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेगें .

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर रोहित शर्मा ने कहा " हम ने ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट सफलता पाया है
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर रोहित शर्मा ने कहा " हम ने ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट सफलता पाया है ओर हाल में ही टेस्ट जीता है . ओर हम इसी पछ को बरकरार रखना चाहेंगे ; साथ ही यहां सभी माहौल का आनंद लेते है . रोहित शर्मा ने कहा में उम्मीद करता हूं कि हम अगले मैच में भी भारत ओर ऑस्ट्रेलिया फैंस को भरपूर एन्जॉय मनोरंजन कर पाए ग क्रिकेट हम चाहते है अच्छा खेल प्रदर्शन करना चाहते है ओर अगले हफ्तों में अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेगें .

रोहित शर्मा की बात तो इस बात पर बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में इतिहास उनका खास रिकॉर्ड नहीं है .
इससे पहले भारतीय टीम ओर PM Xl term sbhi खिलाडियों को प्रधामंत्री एथन अल्बानीज ऑस्ट्रलिया से मिले हुए थे . पीएम एथनी ने भारतीए बल्ले बाज से एक एक से मुलाकात करते ओर उनका हाल चाल भी पूंछा ऑस्ट्रेलिया सांसद में "हिटमैन" ने अपने भाषण में खुशियों को जहीर करते हुए कहा कि दुनिया की टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना सम्मान की बात है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट। 6 दिसम्बर से एडिलेड में खेला जाएगा ओर यह लाल गेंद से खेला जाएगा . रोहित शर्मा की बात तो इस बात पर बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में इतिहास उनका खास रिकॉर्ड नहीं है . उन्होंने इस सीरीज के इतिहास में अब तक 11 मैचों की 20 परियो में 649 रन बनाए है 649 रन बनाने के दौरान रोहित शर्मा ने एक सतक ओर 3 अर्धशतकिय खेला जाएग ...