द्धार्थनगर, भनवापुर। पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ग्राम पंचायत शाहेपारा, ब्लॉक भनवापुर के ग्राम प्रधान श्री मोजीबुर्रहमान को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिलाधिकारी श्री राजा गडपति आर. द्वारा प्रदान किया गया।
श्री मोजीबुर्रहमान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत शाहेपारा ने स्वच्छता, सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, शिक्षा और जनकल्याण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनकी कर्मठता, पारदर्शी कार्यशैली और जनसेवा के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए यह पुरस्कार दिया गया।
इस सम्मान की घोषणा होते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामवासियों ने इस उपलब्धि को पूरे गांव के लिए गर्व का क्षण बताया और प्रधान जी को हार्दिक बधाई दी।
ग्रामवासियों ने कहा कि श्री मोजीबुर्रहमान का यह सम्मान न केवल उनके कार्यों की सराहना है, बल्कि यह पूरे गांव की एकजुटता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।