न्यूज़ शाम 5 बजे की बड़ी खबरें

अयोध्या-अयोध्या जनपद में भी सरकारी स्कूलों का हो रहा कायाकल्प, कायाकल्प योजना के तहत अब प्राइवेट विद्यालयों की तरह सरकारी स्कूलों में भी बेहतरीन फर्नीचर कराए जा रहे हैं उपलब्ध, अब सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों की तरह चमचमाते आएंगे नजर, प्राइवेट स्कूलों के बच्चे जिस तरह बैठते हैं फर्नीचर पर उसी तरह सरकारी स्कूलों में भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं फर्नीचर, बेसिक शिक्षा विभाग अयोध्या जनपद के लिए खरीद रहा है 8 हजार फर्नीचर, सप्लाई की प्रक्रिया जारी, 15 दिन के अंदर सभी विद्यालयों में पहुंच जाएंगे बेहतरीन फर्नीचर, सुविधा और बच्चों की उम्र के हिसाब से खरीदे जा रहे हैं फर्नीचर।
अयोध्या-गाँव से दूर र्निजन स्थान पर मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने का ग्रामीणों ने किया बिरोध। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के चलते स्थानीय पुलिस और राजस्व प्रशासन मौके पर पहुंचा। ग्राम प्रधान ने कहा जमीन उपलब्ध होने पर गाँव के पास होगा र्निमाण, अमानीगंज विकास खण्ड के इंछोई गाँव का मामला।
 *अयोध्या मेडिकल कालेज के सविदाकर्मी प्रभुनाथ मिश्रा-आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला बिस्फोटक खुलासा*
*उत्तर प्रदेश में पोस्टमार्टम हाउस में बदल दिया जाता है बिसरा का सैंपल*
*मानवता के पेशे में कलयुगी डॉक्टर*
*सफेद कोट के पीछे के कलंकित चेहरे*
 *मृतक का बिसरा संरक्षित करने की प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में*
*बिसरा में रख दिया दूसरे व्यक्ति की डेड बॉडी के अंगों के टुकड़े*
*CDFD हैदराबाद से DNA जाँच में खुल गई पोल*
*डेप्युटी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जाँच के आदेश*
*अयोध्या-नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने गौशाला में चलाया फावड़ा, किया साफ सफाई और दिए निर्देश*
अयोध्या।
नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने रविवार को अचानक गौशाला का निरीक्षण किया और स्वयं वहां पर श्रमदान भी किया। साथ में अपर नगर आयुक्त भी शामिल रहे। नगर आयुक्त ने वहां पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है जिसमें वृक्षारोपण का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
*अयोध्याजल्द शुरू हो सकती है कोट सराय में एडीए की टाउनशिप परियोजना-सूत्र*
अयोध्या विकास प्राधिकरण के तत्कालीन वीसी रहे विशाल सिंह द्वारा 2023 में तहसील सोहावल अंतर्गत ग्राम फतेहपुर सरैया और ग्राम कोटसराय में प्रस्तावित टाउनशिप परियोजना के लिए शुरू किया गया अभियान जल्द ही मूर्त रूप ले सकता है।
सूत्रों की माने तो 2023 में ही प्राधिकरण ने ग्रामों से भू-स्वामित्व संबंधित खतौनी, गाटा संख्या, क्षेत्रफल और सजरा प्लान से जुड़े अभिलेख शीघ्र उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा संबंधित गाटों की सूची पत्र के साथ संलग्न कर भेजी गयी थी जिसमे *ग्राम कोटसराय* में गाटा संख्या 16 से 29 एवं 40 से 98 एवं 107 से 148 159 160 161 162 एवं 258 से 367 तक जबकि ग्राम *फतेहपुर सरैया* में 460 से 500 एवं 546 से 629 तक शामिल थे। अब ऐसे में एकबार फिर जबकि अयोध्या का चतुर्दिक विकास तीब्रता से हो रहा है। स्थानीय लोगो को उम्मीद है कि प्राधिकरण पूर्ववर्ती योजना को जल्द ही विस्तार देगा जिससे उनके भी गांव का विकास होगा।
 *अयोध्या-व्यापारियों ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी अयोध्या के द्वारा उत्पीड़न किये जाने के खिलाफ मुख्यमंत्री और डीएम को दिया ज्ञापन*
अयोध्याय।निवेदन है कि हम प्रार्थीगणों के प्रतिष्ठान पर खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा विगत 15 दिनों से धन उगाही के नियत से फर्जी एवं मनगढन्त रिपोर्ट बनवाकर कृर्षि उत्पादन मण्डी समिति के माध्यम से गलत तरीके से समन शुल्क की कार्यवाही करवा रहे है।
खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा विडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से व्यापारी बंधुओं को बार-बार धमकी दिया करते है जिससे हम व्यापारीगणों में भारी असंतोष एवं व्यापार करने में भय व्याप्त है, एवं व्यापार करने में कठिनाई पैदा की जा रही है। प्रतिष्ठानों में जाकर अपमान जनक शब्दों का एवं कड़ी भाषा का प्रयोग करते है। शासन की नीति के तहत गेंहू की खरीद किसानों के द्वारा सरकारी क्रय केन्द्रो पर होती है, लेकिन उसकी आड में गलत तरीके से व्यापारियों का उत्पीडन किया जा रहा है। जबकि किसानों की नई फसल मण्डी में आई ही नहीं है। शासन की नीति है किसानों को उनके कृर्षि उत्पाद का उचित मूल्य एवं उच्च दर मिले लेकिन खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अनावश्यक तरीके से हम व्यापारी बंधुओ का उत्पीडन कर रहे है।
अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि ऐसे निरंकुश एवं अमर्यादित व्यवहार करने वाले अधिकारी के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की कृपा की जावे, अन्यथा हम व्यापारी बंधुओं को अपना कार्य व्यापार इनके रहते हुए मजबूर होकर स्थगित करना पडेगा। इससे जो शासन को राजस्व की हानि होगी उसकी जिम्मेदारी खाद्य विपणन अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।
अतः श्रीमान् जी से पुनः विनम्र निवेदन है कि हम व्यापारीगणों की समस्या को देखते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे हम व्यापारी बंधु का व्यापार सुचारू रूप से चल सके।
लखनऊ – एक ही परिवार के 5 लोगों की हादसे में हुई मौत, खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने गया था परिवार , जयपुर के दौसा मनोहरपुर मोड़ पर हुआ हादसा, सामने से आ रहे कंटेनर से कार की हुई थी टक्कर, सुबह 8.30 बजे लखनऊ में परिवार को मिली सूचना, लखनऊ से परिवार के लोग जयपुर को हुए रवाना , थाना ठाकुर क्षेत्र के मुसाहिबगंज का था परिवार
लखनऊ – अयोध्या मेडिकल कॉलेज के संविदाकर्मी की आत्महत्या मामला, प्रभुनाथ मिश्रा की आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा , यूपी में पोस्टमार्टम हाउस में बदल दिया जाता बिसरा का सैंपल , बिसरा संरक्षित करने की प्रक्रिया सवालों के घेरे में , बिसरा में रखा दूसरे व्यक्ति की डेड बॉडी के अंगों के टुकड़े, CDFD हैदराबाद से DNA जांच में खुल गई पोल , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश
लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गुरु गोविंद सिंह शहीद पुत्रों की पिता थे-CM, एक तरफ क्रुर औरंगजेब का शासन था-CM, उस समय मंदिरों को तोड़ा जा रहा था-CM, बैसाखी पर आयोजित कार्यक्रम में CM योगी, गुरु गोविंद सिंह के उपदेश हमारे लिए प्रेरणा-CM, खालसा पंथ के 325 वर्ष पूरे हो रहे है-सीएम, ‘गुरु गोविंद सिंह ने देशभर से सिखों को बुलाया था’, उस समय 1 लाख सिख इकट्ठा हुए थे- सीएम
लखनऊ – BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, प्रयागराज के करछना में दलित की नृशंस हत्या-मायावती, यह घटना अति-दुखद और चिन्तनीय- मायावती, प्रदेश में बेलगाम हो रहे ऐसे आपराधिक तत्व-मायावती, ‘सरकार सख्त कार्रवाई कर कानून के राज को कायम करे’, बाबा साहेब के अनादर को सरकार गंभीरता से ले-माया, हिंसा पैदा करने वालों पर सख़्त कार्रवाई हो- मायावती, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रूक सके-मायावती
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, वक्फ के नाम पर भड़काई जा रही हिंसा-सीएम, मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की घर से खींचकर हत्या-सीएम, महापुरुषों का अपमान उसी श्रृंखला का हिस्सा है-सीएम, बांग्लादेश में दलित हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा-सीएम, हर हिंदुओं की रक्षा के लिए भाजपा प्रतिबद्ध-सीएम, सपा,कांग्रेस के लोग दलितों की जमीन कब्जा रहे-सीएम
लखनऊ- प्रतियोगी छात्र का शव मिलने से मचा हड़कंप, दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना, दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को बाहर निकाला, पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट किया बरामद, मूल रूप से बिहार का रहने वाला था मृतक छात्र, लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र का मामला
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गुरु गोविंद सिंह शहीद पुत्रों की पिता थे-CM, एक तरफ क्रुर औरंगजेब का शासन था-CM, उस समय मंदिरों को तोड़ा जा रहा था-CM, बैसाखी पर आयोजित कार्यक्रम में CM योगी , गुरु गोविंद सिंह के उपदेश हमारे लिए प्रेरणा-CM, खालसा पंथ के 325 वर्ष पूरे हो रहे है-सीएम, गुरु गोविंद सिंह ने देशभर से सिखों को बुलाया था, उस समय 1 लाख सिख इकट्ठा हुए थे- सीएम
हरदोई- लुटेरी दुल्हन, उसकी 2 सहयोगी महिलाएं गिरफ्तार, भोले भाले युवकों से शादी कर गहने,नगदी लूटती थी, विभिन्न जनपदों में अबतक 13 लोगों से शादी कर लूट, 20 जनवरी को कोर्ट में शादी करने आई थी लुटेरी दुल्हन पूजा, साण्डी के रहने वाले नीरज गुप्ता से कोर्ट में शादी करने आई थी, नशीला पदार्थ खिलाकर गहने व नगदी लूटकर फरार हो गई थी , हरदोई की कोतवाली शहर पुलिस ने गिरफ्तारी की
अलीगढ़ -सास और दामाद के मामले में आया नया मोड़- राहुल के पिता ओमवीर ने सास पर लगाया आरोप, पिता ने सास पर लगाया वशीकरण कराने का आरोप, राहुल की होने वाली सास हमारे घर 5 दिन रूकी थी, राहुल की सास ने उसके ऊपर किया वशीकरण-पिता, सास ने राहुल की कमर, बाजू में बांधा था ताबीज-पिता, ताबीज बांधने के बाद राहुल धीरे-धीरे बदलने लगा, शादी से 8 दिन पहले राहुल की सास उसे भगा ले गई, राहुल की शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी-पिता, जो कुछ किया है राहुल की सास ने किया है-पिता, दोनों परिवार के लोग एक दूसरे पर लगा रहे आरोप, 50 हजार नगद, जेवरात लेकर सास के साथ फरार, मनोहरपुर कास्त की रहने वाली थी राहुल की सास, मछलियां नगला का रहने वाला है दामाद राहुल
अयोध्या – चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी पहुंचे रामनगरी, टीम ने राम मंदिर, हनुमान गढ़ी में किए दर्शन, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ अन्य खिलाड़ी पहुंचे, टीम के अन्य साथियों ने भी किया दर्शन पूजन
बस्ती – अग्निकांड में एक ही परिवार में 3 मौत का मामला, विधानसभा के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक, आग से हुई थी मां, बच्चों की मौत, पिता का इलाज जारी, बीजेपी विधायक अजय सिंह पीड़ित परिजनों से मिले, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन, पति राकेश का अयोध्या मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी, सरकार पीड़ित पीड़ित परिवार के साथ है- अजय सिंह, हर्रैया नगर पंचायत के गल्लामंडी बाजार की घटना
अलीगढ़ – दामाद संग सास के फरार होने का अनोखा मामला, फरार महिला के पति जितेंद्र ने किया नया खुलासा, दामाद से बात करने से रोकने पर मां करती थी झगड़ा, बात से रोकने पर बेटी से ही झगड़ती थी फरार मां, दोनों में बातचीत का बेटी ने कई बार किया था विरोध, दोनों में फोन पर बात को लेकर मां-बेटी में हुई थी लड़ाई, एक बार पुलिस पत्नी को सामने लाए- पति जितेंद्र, जितेंद्र ने कहा- अब जीवन में उसको साथ नहीं रखूंगा, पुलिस साढ़े 3 लाख नगद, 5 लाख के जेवर दिला दे- पति, फोन पर अक्सर सास-दामाद घंटों तक करते थे बात , थाना मडराक इलाके के मनोहरपुर गांव का मामला
लखीमपुर खीरी – धूं-धूंकर जल उठा 250 केवी ट्रांसफार्मर , एक मकान के सामने लगा था ट्रांसफार्मर, बड़ी दुर्घटना होने से बची, मोहम्मदी डिवीजन के अमीर नगर की घटना
चित्रकूट – भाभी देवर के झगड़े में पुलिस देवर के पास पहुंची, पूछताछ में देवर के परिवार से पुलिस की तनातनी, परिवार के लोगों से पुलिस की झड़प का वीडियो वायरल, कर्वी कोतवाली अंतर्गत चित्रागोकुलपुर गांव का मामला
हरदोई – युवाओं में नहीं थम रहा असलहे का प्रदर्शन का शौक, अवैध असलहे के प्रदर्शन के साथ स्टेटस अपलोड, गांव में खौफ फैलाने को लेकर प्रदर्शन का खेल, मल्लावां कोतवाली के टंडवा बलेहरा कमालनगर का मामला
मैनपुरी – नाबालिग मासूम से व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, टॉफी के बहाने ले जाकर वारदात को अंजाम दिया, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज , आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , एलाऊ क्षेत्र के एक गांव का मामला
सहारनपुर – सहारनपुर पहुंचे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह , प्लाईवुड उद्योग पर संवाद, समाधान कार्यक्रम में पहुंचे, कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, कार्यक्रम में शामिल उद्यमियों को करेंगे संबोधित
बुलंदशहर – दबंगों ने जामुन का खड़ा फलदार पेड़ काट डाला, मना करने पर महिला, उसके परिवार को पीटा, पीड़ित महिला न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंची, महिला का थाना पुलिस पर मिलीभगत का आरोप, महिला ने बुलंदशहर SSP से लगाई न्याय की गुहार, 9 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, सीएम से लगाई गुहार, पहासू थाना क्षेत्र के करौरा गांव का मामला
प्रतापगढ़ – डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की तैयारी शुरू, डीएम ने अंबेडकर की प्रतिमाओं की सफाई कराई, पार्क, प्रतिमाओं व परिसरों की हुई साफ सफाई, बाबा साहेब की जयंती को लेकर डीएम, एसपी एलर्ट
अलीगढ़ – नगला कलार में हुए हत्याकांड के बाद हंगामा, परिवार ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, सुसराल में बेटे के मुंडन में गया था मृतक मुरारी, मुडंन के दौरान गोली मारकर की गई थी हत्या, नामजद लोगों ने सिर में गोली मारकर की थी हत्या, परिजनों की सभी को अरेस्ट कर जेल भेजने की मांग, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक को किया है गिरफ्तार, पुलिस, अधिकारी मौक पर परिजनों को समझाने में जुटे, थाना बन्ना देवी इलाके के खैर बाईपास रोड की घटना
मुरादाबाद – सट्टे में 11 कारोबारियों के खिलाफ केस का मामला, शुरुआती जांच में खुलासा, काले पैसे से बनाई अकूत संपत्ति, कई प्रदेशों में है केस में नामजद आरोपियों की संपत्तियां , नैनीताल, रामनगर समेत कई जिलों में आरोपियों के रिजॉर्ट, हत्याओं में शामिल अपराधी को पहुंचाते थे आर्थिक मदद, जिसके दम पर आरोपी सट्टेबाज जमीनें कब्जाते थे, हाई प्रोफाइल सट्टेबाजों में सर्राफ, जमीन कारोबारी शामिल, आरोपियों को गिरफ्तार करने को पुलिस की कई टीम तैयार
अयोध्या- बीजेपी सरकार पर सांसद अवधेश प्रसाद का हमला, BJP देश में अमन-चैन खत्म करना चाहती है-अवधेश, वो भाईचारा,संविधान को खत्म करना चाहते हैं-अवधेश, अयोध्या के विकास में सरकार पूरी तरह फेल-अवधेश, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आंदोलन का ऐलान किया, ‘26 अप्रैल से तहसील मिल्कीपुर से आंदोलन शुरू होगा, अयोध्या का विकास,भूमि विवाद के मुद्दों को उठाएंगे, हमारा आंदोलन रुकने वाला नहीं है- अवधेश प्रसाद, जब तक जनता को न्याय नहीं,आंदोलन जारी रहेगा,
मेरठ – हिस्ट्रीशीटर मोनू हाइडिल की इलाके में गुंडई, कारोबारी के बेटे को बुरी तरह पीटा, घायल, वारदात को 3 दिन तक दबाए रहे चौकी इंचार्ज, कारोबारी, पुत्र को जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर अमित मिरांडा का शार्प शूटर है मोनू, 25 हजार का इनामी रहा मोनू हथियार तस्कर भी है, केस दर्ज होने के बाद मोनू हाइडिल की गिरफ्तारी नहीं, मेडिकल थाना के जागृति बिहार में वारदात
मऊ – कब्र से निकाला गया महिला का शव, 135 दिन के बाद कब्र से निकाला गया शव, पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने निकाला गया शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सीजेएम न्यायालय के आदेश पर निकाला गया शव, रेप पीड़िता ने अपनी बहन की हत्या का लगाया आरोप, मृतिका के सामने बहन के साथ पति ने किया था रेप, हत्या करने का जीजा, सास और ननद पर लगाया आरोप, पति, सास, ननद पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप, दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने जीजा को भेजा था जेल, पुलिस शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज कर रही थी मुकदमा, घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला
मैनपुरी – बाइक सवार दो युवकों ने की बकरी चोरी , अचानक बढ़े बकरा बकरी चोरी के मामले, बिछवां पुलिस ने बकरी चोरों को भेजा था जेल , बकरी चोरी करने का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी, CCTV में दिख रहे है बकरी चोर बाइक सवार, कुरावली क्षेत्र के ग्राम नगला छिदू की घटना
संभल – दुल्हन कर रही बारात का इंतजार दूल्हा कर रहा इनकार, दुल्हन पक्ष में मचा हड़कंप, बहजोई कोतवाली में दी तहरीर, मुरादाबाद जनपद के मैनाठेर क्षेत्र का निवासी दुल्हन पक्ष, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर से आज जानी थी बारात, कोतवाली पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
देहरादून – कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन, महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन
बागेश्वर -जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कत्यूर महोत्सव, गरुड़ के भकुनखोला में कत्यूर महोत्सव का आगाज, सीएम धामी ने वर्चुअल किया कत्यूर महोत्सव का उद्घाटन, भकुनखोला में तीन दिन चलाया जायेगा, कत्यूर महोत्सव , सांसद अजय टम्टा, मंत्री शिव सिंह बिष्ट रहे उपस्थित, विधायक पार्वती दास और सुरेश गढिया भी रहे उपस्थित , महोत्सव के जरिये जनता से जुड़ने कि कोशिश में सरकार
हरियाणा- 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी का हरियाणा दौरा, कल का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित-PM, हिसार-अयोध्या के बीच कॉमर्शियल फ्लाइट होगी शुरू, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे PM, यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top