भैरवनाथ पुरवा में खुली नाली से लोगों को भारी परेशानी,पत्थर रखवाने की मांग

कर्नलगंज,गोंडा। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के मोहल्ला भैरवनाथ पुरवा में स्थित फजल अली पार्क के मोड़ पर खुली नाली से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाली पर पत्थर न रखे जाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सबसे अधिक परेशानी राहगीरों और ई-रिक्शा चालकों को हो रही है। सभासद प्रतिनिधि साजिद सिद्दीकी ने बताया कि ईद वाले दिन से अब तक इसी स्थान पर आठ दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई ई-रिक्शे पलट चुके हैं और लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र दिया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। नाली पर पत्थर न होने के कारण सड़क का किनारा कमजोर हो गया है और वाहन फिसलकर गिर जाते हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। नगर पालिका की इस लापरवाही से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान कराया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top