अयोध्या-समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव बने शावेज़ जाफरी एडवोकेट ।

जनपद अयोध्या के निवासी ख्यातिबद्ध अधिवक्ता,समाजवादी पार्टी के नेता शावेज़ जाफरी एडवोकेट को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल एडवोकेट द्वारा अधिवक्ता सभा समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया ।शावेज़ जाफरी समाजवादी पार्टी में पूर्व में जिला व प्रदेश के पदाधिकारी रहे है ।इस मनोनयन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,पदाधिकारीगण,अधिवक्तागण,और कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष व्यक्त किया और बधाई भी दी ।
जाफरी के समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत होने पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद,प्रदेश महासचिव जय शंकर पाण्डेय,पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ,पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव,पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मिया, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव,फिरोज खान गब्बर, राघवेंद्र प्रताप सिंह(अनूप),बलराम मौर्य,बख्तियार खान, जिला प्रवक्ता लवलेश पांडेय,लीलावती कुशवाहा, हीरालाल यादव,श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, युवजनसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह मिंटू,दान बहादुर सिंह,सिराज अहमद प्रदेश सचिव, चौधरी बलराम यादव,रामजी पाल, जेपी यादव,एजाज अहमद, ओपी पासवान, ललित यादव,मो हलीम पप्पू,जय सिंह यादव,अलाउद्दीन खान,अपर्णा जायसवाल, बाबूराम गौड,अंसार अहमद बबन अधिवक्तागणों में,लाल बहादुर,शुक्ला,श्रीचंद यादव,सपा नेता तवील अब्बास,योगेंद्र प्रताप यादव योगी, राकेश कुमार,गोविंद यादव,आलोक खरे विजय यादव,श्रीकांत,विजय प्रताप,अल्लादीन खान,आकिब खा,विद्याभूषण पासी,संतराम यादव,ओपी राव,सतीश वर्मा,शाहबाज लकी,अनस खान आदि लोगों ने बधाई दी ।
अयोध्या-दरवाजे पर दस्तक, पूंछी समस्या और साफ होने लगी नालियां
-मुगलपुरा में झाड़ झंखाड़ और कचरे से पटे कुएं का होगा जीर्णोद्धार
-हैंडपंप चलाया और घर से मंगाकर कराई पानी की जांच
अयोध्या सुबह के 7:15 बजे थे कि चंद्रशेखर वार्ड में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी की अगुवाई में नगर निगम की टीम घर-घर दस्तक देने लगी मौका था स्थानीय सरकार आपके द्वारा अभियान का।
राजकरण इंटर कॉलेज के बगल गली में चंद कदम चलने पर स्थानीय महिलाओं ने महापौर का ध्यान झाड़-झंखाड़ और कूड़े से पटे कुएं की ओर दिलाया। वह रुके, तभी स्थानीय महिलाओं ने अधिवक्ता रेखा शर्मा की अगुवाई में कुएं के धार्मिक महत्व से परिचित कराते हुए इसके जीर्णोद्धार की मांग की। महापौर ने तत्काल कुएं की सफाई कराकर फर्श निर्माण करने और जाली लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने जोगी के घर के सामने हैंडपंप चलकर चेक किया। पानी आने पर संतुष्टि जताई। गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा तक गली का जायजा लिया। इस दौरान टूटी नाली सही कराने तथा नल के पास कूड़ा न जमा करने का निर्देश दिया। थोड़ा आगे बढ़ने पर गली में गंदगी देख नाराजगी जताई और नियमित साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। यहां मिले संतोष दुबे ने नगर निगम के काम की सराहना की और बरसात से पहले नाला सफाई कराने की अपेक्षा जताई। पैदल भ्रमण करते हुए टीम टाटशाह मस्जिद के पास पहुंची। पार्षद विशाल पाल एवं अनिल सिंह ने नाली के जाम होने और अतिक्रमण की ओर ध्यान खींचा। नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा ने अतिक्रमण हटाकर नाली की सफाई करने गहराई बढ़ाने का निर्देश निर्माण खंड के अधिकारियों को दिया और यहां स्थित बरगद के पेड़ को हेरिटेज ट्री घोषित करने और उसके किनारे सुंदरीकरण कराकर बेंच रखवाने का भरोसा दिया।
मोती मस्जिद के पास नाली पर रखी गई पटिया टेढ़ी थी, जिसका लेवल सही कराने का निर्देश निर्माण खंड के अभियंताओं को दिया। यहां नाले पर अतिक्रमण कर शौचालय बनाए जाने का भी मसला सामने आया, जिसे हटाने तथा स्थानीय लोगों को बगल स्थित सार्वजनिक शौचालय के प्रयोग करने की हिदायत दी गई। डाइट के सामने स्थित बारात घर जर्जर दिखा, जिसे ध्वस्त कर नए सिरे से शेल्टर होम बनाने का निर्देश दिया। यहां 2019-20 में बना सुलभ शौचालय बंद मिला, जिस पर नगर आयुक्त ने केयरटेकर के न आने तक सफाई नायक को चाबी सौंपने और नियमित शौचालय खुलवाने का निर्देश दिया। थोड़ा आगे बढ़ने पर टीम ने लक्ष्मी के घर का दरवाजा खटखटाया और उनसे पानी मंगा कर जांच कराई। पानी का टीडीएस मानक के अनुरूप पाया गया। थोड़ा आगे बढ़ने पर नाली में मल देखकर मकान मालिक को नोटिस देने को कहा।
अशफाक उल्ला खा कॉलोनी के पार्क में गंदगी बिखरी देखकर नाराजगी जताई और सफाई के साथ ही वेरीकेटिंग कराने का निर्देश दिया। यहां पार्षद अनिल सिंह ने खाली जमीन पर कक्ष बनवाकर सफाई से जुड़ी सामग्री रखवाने का सुझाव दिया। फतेहगंज से चौक के बीच पीडब्ल्यूडी की निर्माणाधीन नाली पर सही ढंग से पटिया में रखने का प्रकरण भी नगर आयुक्त ने संज्ञान लिया। यहां से निरीक्षण करते हुए टीम रामलीला मैदान पहुंची, जहां जल भराव की समस्या सामने आई तो चौक स्थित पार्क में लगा फाउंटेन बंद मिला। यहां पार्क एवं सोलर पैनल की सफाई और फाउंटेन चालू करने का निर्देश दिया। अमर जवान स्मृतिका के पास साफ सफाई और सुंदरीकरण का भरोसा दिया। अधिकारियों के टीम के साथ चंद्रशेखर वार्ड और जयप्रकाश नारायण वार्ड का भ्रमण लगभग तीन घंटे चला। इसके बाद जोनल कार्यालय पर शिविर लगाकर जन शिकायतें दर्ज की गई। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि नगर आयुक्त ने निरीक्षण के बाद चंद्रशेखर नगर वार्ड में यूपीएससी के जर्जर भवन को ध्वस्त करने, जयप्रकाश नगर वार्ड में ऋषिटोला -फतेहगंज लिक मार्ग की विशेष सफाई, लल्लीदेवी गेस्ट हाउस के बगल नल की सफाई, कब्रिस्तान के बगल सफाई, नालियों की क्रॉसिंग पर पत्थर रखवाने, तालाब की भूमि की स्थिति की जानकारी तलब की तथा नजूल की भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर नगर निगम के उपसभापति श्री राजेश गौड़, पार्षद श्री अनिल सिंह, पार्षद श्री विशाल पाल, पार्षद श्री हरिश्चंद्र गुप्त, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री आलोक द्विवेदी, श्री अमरेंद्र सिंह, श्री प्रांशु अग्रवाल, श्रीमती एकता भटनागर, अवनीश द्विवेदी व नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडे, सौरभ नाथ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ल, सहायक अभियंता राजपति यादव एवं अन्य अधिकारी थे।
लखनऊ-ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने पर छूट, 30 अप्रैल तक नगर निगम देगा 10% की छूट, नगर निगम की ऑनलाइन मीटिंग में फैसला, कैश भुगतान करने पर 8% की मिलेगी छूट
लखनऊ-राजधानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, स्कूली छात्र से साथी छात्रों ने वसूले 12.5 लाख रुपए, मारपीट और धमकी देकर छात्र से घर में चोरी कराई, पिता की शिकायत पर 6 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज, कृष्णानगर की कानपुर रोड स्थित है निजी स्कूल
लखनऊ -विवि में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, विवि के गेट नंबर एक के पास जमकर मारपीट, लाठी डंडों से छात्रों ने दूसरे गुट के छात्रों को पीटा, कई छात्र मारपीट में घायल,मौके पर पुलिस मौजूद, परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, छात्रों का गुट मारपीट करने के बाद मौके से फरार, हसनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ विवि का मामला
वाराणसी- 11 अप्रैल को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, मेंहदीगंज में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जनसभा , जनसभा स्थल से 44 परियोजनाओं की देंगे सौगात, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर को मिलेगी सौगात, 3880 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, PM के दौरे को लेकर सेना के जवानों ने किया रिहर्सल, जनसभा स्थल पर पहुंचा सेना का हेलीकॉप्टर , पीएम के जनसभा में 50 हजार लोग होंगे शामिल , करीब 2.30 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे पीएम मोदी, पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम , एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक नो फ्लाई जोन , पैरा मिलिट्री,PAC के साथ पुलिस जवान होंगे तैनात.
कौशाम्बी- दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के बयान पर सपा का विरोध, अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन, सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष की अगुवाई में प्रदर्शन, पुलिस ने जिलाध्यक्ष समेत कई महिलाओं को हिरासत में लिया, CM रेखा गुप्ता से सार्वजनिक माफ़ी मांगने की मांग की. कौशाम्बी के जिला मुख्यालय मंझनपुर चौराहे पर प्रदर्शन.
अमेठी – SDM,डिप्टी एआरएमओ, मार्केटिंग टीम की कार्रवाई, लक्ष्मी धर्म कांटा पर रखा 1200 क्विंटल गेहूं किया सीज, एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई, कागजात ना दिखा पाने पर SDM ने गोदाम सीज किया, धर्म कांटा संचालक को नोटिस भेजते हुए मांगा जबाव, मुंशीगंज कस्बा क्षेत्र के मुसाफिरखाना रोड का मामला.
आगरा – कुएं से दो महीने पुराना महिला का शव बरामद, संभल के रहने वाले प्रेमी ने हत्या कर शव था फेंका, शादी का दबाव बनाने पर महिला की हुई थी हत्या, 3 महीने बाद मोबाइल चालू होने पर पुलिस पहुंची सम्भल, कड़ाई से प्रेमी से पूछताछ पर घटना का हुआ खुलासा, महिला के परिजनों ने पति पर दर्ज कराया था मुकदमा , पत्नी की वजह से पति बच्चों को लेकर हुआ था गायब, थाना ताजगंज क्षेत्र के एकता चौकी क्षेत्र का मामला
शाहजहांपुर-खेत में मिला युवक का अधजला शव, अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप,युवक की हत्या कर जलाने की आशंका,पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,मृतक की फिलहाल नहीं हो सकी पहचान,थाना तिलहर के नगरिया गांव की घटना.
मैनपुरी- संदिग्ध हालत में लटकता मिला युवक का शव,फांसी के फंदे पर युवक का शव लटकता मिला,शव मिलने की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिछवा थाना क्षेत्र के ग्राम मेहरमई का मामला.
बस्ती- वकीलों की शिकायत पर सदर तहसील में पहुंचे ADM,कानूनगो और लेखपाल की ADM से हुई थी शिकायत, प्राइवेट मुंशी रखने की DM,ADM से हुई थी शिकायत, ADM ने एक कानूनगो पर कसा शिकंजा, दिए निर्देश, किसी भी दशा में प्राइवेट व्यक्ति नहीं करेंगे काम-ADM
बहराइच- अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 20 अवैध दुकानों को किया जमींदोज,नगर पालिका द्वारा चलाया गया अभियान,दरगाह क्षेत्र के कैलाश होटल के पास कार्रवाई.
सिद्धार्थनगर से सामने आया हैरतअंगेज मामला, 5 बच्चों की मां, 4 बच्चों के पिता ने परिवार छोड़ा, अपना-अपना परिवार छोड़ एक दूसरे से शादी कर ली, सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करने से मामला खुला, हमें अब उस औरत से कोई लेना-देना नहीं, बस जो 90 हजार, जेवर लेकर गई है, वो वापस कर दे – महिला का पति, हमें जायदाद में हिस्सा मिले, बच्चे कैसे पलेंगे, दोनों तरफ के परिवार थाने के चक्कर काट रहे हैं- पुरुष की पत्नी, सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का हैरतअंगेज मामला
पीलीभीत-सीएम की प्रेरणा से शबरी भोजनालय का मंडी में शुरुआत, मंडी में फसल लेकर आए किसानों के लिए सस्ते दामों में भोजन, DM संजय कुमार सिंह ने शबरी भोजनालय का किया शुभारंभ, डीएम ने शबरी भोजनालय में किसानों के साथ किया भोजन, 30 रुपए में किसानों को लिए दाल, दो सब्जी, रोटी, चावल, डीएम के साथ सिटी मजिस्ट्रेट, सहित मंडी सचिव रहे मौजूद, पीलीभीत की नवीन मंडी में शबरी भोजनालय का शुभारंभ
ललितपुर-युवक द्वारा खुदकुशी करने की कोशिश का मामला, टावर पर चढ़कर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, ARTO द्वारा पिकअप के चालान से क्षुब्ध था ड्राइवर, विभाग ने खुद भरा 26 हजार का चालान , पुलिस ने समझा कर मोबाइल टॉवर से नीचे उतारा, ललितपुर के ARTO विभाग पर लगे टावर का मामला
इटावा-पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद, प्रधानी चुनाव की रंजिश के कारण खूनी संघर्ष, फायरिंग,पथराव,आगज़नी,चले लाठी-डंडे मारपीट, एक दर्जन से अधिक लोग हुए थे घायल, पुलिस ने 30 लोगों को किया गिरफ्तार, कुछ लोगों का शांतिभंग में किया चालान, दोनों पक्षों की तरफ से ली जा रही शिकायत, फायरिंग,आगजनी के मामले को नकार रही पुलिस, थाना जसवंतनगर क्षेत्र के गांव भेसान में हुई घटना
फर्रुखाबाद-मुस्लिम महिला का हिंदू युवक के साथ प्रेम विवाह, पुलिस ने प्रेमी युगल का थाने में कराया विवाह, परिजनों के साथ मन्दिर में लिए गए फेरे, युवक दिल्ली में करता था निजी नौकरी , सबीना नाम की मुस्लिम महिला से हुआ था प्रेम, महिला विजय नाम के युवक के साथ उसके गांव आई, युवक के परिजनों ने किया महिला का विरोध, थाना अमृतपुर क्षेत्र का मामलामऊ
दिल्ली-केंद्रीय कैबिनेट ने 3 ऐतिहासिक फैसले लिए, वेल्लोर रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी, जीरकपुर को सेटेलाइट शहर बनाया जाएगा, जीरकपुर बाईपास को कैबिनेट की मंजूरी मिली, आंध्र-तमिलनाडु को जोड़ेगी वेल्लोर रेल लाइन, PM सिंचाई योजना की सब स्कीम को मंजूरी
संभल की विवादित जामा मस्जिद से जुड़ी खबर, मस्जिद का नाम जुमा मस्जिद किए जाने का मामला, जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी आपत्ति करेगी दाखिल, इंतजामिया कमेटी ASI के समक्ष आपत्ति करेगी दाखिल, जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने कहा, मस्जिद से संबंधित विवाद के कई मामले चल रहे , ‘इसलिए मस्जिद से संबंधित कोई नया विवाद खड़ा हो’, इंतजामिया कमेटी के वकील शकील वारसी ने दी जानकारी
बरेली-किसान सोमपाल के खेत से गेहूं चोरी, चोरी हुए गेहूं को पुलिस ने किया बरामद, 1 कुंटल 50 किलो गेहूं के साथ चोर अरेस्ट, खेत से 3 लोगों ने किया था गेहूं चोरी, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मनेहरा से गिरफ्तारी
कुशीनगर -स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर साधा निशाना, बेरोजगारी, मंगाई भाजपा सरकार में चरम पर, वन नेशन वन एजुकेशन लागू करने की मांग की-स्वामी
पीलीभीत-कृषकों उपहार योजना में निकले कृषि उपकरणों का वितरण, डीएम ने किसानों को ट्रैक्टर, रोटावेटर सहित कई कृषि यंत्र सौंपे, डीएम संजय कुमार सिंह ने किसानों को प्रस्तुति पत्र भी दिए, नवीन कृषि यंत्रों से किसानों की आय, खेतों में उपज भी बढ़ेगी, नवीन मंडी परिसर में किसानों को कृषि यंत्रों का वितरण
हरिद्वार-ज्वालापुर में अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर कार्रवाई, खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने की छापेमारी, घरेलू गैस पाइप, नोडल और उपकरण बरामद किए
पीलीभीत -श्रावस्ती की रुमाइसा हिंदू धर्म अपनाकर बनी रीना, हिंदू रीति-रिवाज से विनोद के साथ मंदिर में लिए 7 फेरे, पूरनपुर से डेढ़ साल पूर्व मजदूरी करने के दौरान प्रेम-प्रसंग, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा का निवासी है विनोद
मेरठ -वक्फ बिल के खिलाफ मेरठ के बदर अली की याचिका, सुप्रीमकोर्ट ने बदर अली की याचिका स्वीकार की, वक़्फ़ बिल को रद्द करने को लेकर SC में याचिका, गैंगस्टर बदरअली के खिलाफ 22 केस दर्ज है , शहर की कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का आरोपी है बदर, बदर के खिलाफ चंदा लेकर संपत्ति कमाने का आरोप
हापुड़ -पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तारी की, एक महिला सहित तीन आरोपियों को दबोचा, दंपति,एक साथी हत्यारे को पुलिस ने दबोचा, हत्या के मामले में 2 आरोपी बेटे अभी भी फरार, पत्नी से अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या की थी, आरोपियों ने चाकू से गोदकर उतारा था मौत के घाट, हत्या कर शव को फेंककर फरार हुए थे आरोपी, थाना सिंभावली पुलिस ने की गिरफ्तारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top