अयोध्या। जिलाधिकारी अयोध्या चंद्र विजय सिंह ने एसडीएम के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।बीकापुर के एसडीएम रहे ध्रुव खड़िया को एसडीएम सदर,एसडीएम सदर रहे विकास धर दुबे को एसडीएम बीकापुर,एसडीएम सोहावल रहे राजीव रतन सिंह को एसडीएम रुदौली व न्यायिक एसडीएम बीकापुर रहे अभिषेक कुमार सिंह को सोहावल के एसडीएम बनाया गया है।