गृहस्थी बचाने के प्रयास में युवक संगमलाल बुरी तरह झुलसा!
घटना की सूचना मिलते ही विधायक रामचंद्र यादव पहुंचे रुदौली सीएचसी!
घायल संगमलाल का हाल जाना, परिजनों को दी सांत्वना!
विधायक ने कहा- “यह बहुत दुखद घटना है, पीड़ित परिवार अकेला नहीं है!”
विधायक ने डॉक्टरों को दिए निर्देश- “हर संभव बेहतर इलाज हो, कोई कमी न रहे!”
“सरकार और मैं हमेशा आपके साथ खड़े हैं, हर संभव मदद दी जाएगी!” – विधायक रामचंद्र यादव