इटियाथोक के एक सिपाही के दबंगई का ऑडियो हुआ वायरल।
वायरल ऑडियो में पीड़ित की जिंदगी झंड करने की दे रहा धमकी।
मिश्रा पैदा होने पर पछतावे की कर रहा बात।
जूता मारकर चेहरा बिगाड़ने की भी दे रहा धमकी।
मां-बहन की भद्दी भद्दी अश्लील गालियाँ देकर हाथ पैर तोड़कर जेल भेजने की भी दी धमकी।
गुंडा बनाकर जिंदगी बर्बाद करने की दी जा रही धमकी।
सिपाही की धमकी से दहशत में एक परिवार।
मोहनपुर के नानमून ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत।
शिकायत में सिपाही पर 2 हज़ार रुपये रिश्वत लेने और 10 हजार रुपये मांगने का गंभीर आरोप।
10 हजार रुपये रिश्वत ना मिलने पर सोख्ता निर्माण ना होने देने की धमकी का गंभीर आरोप।
थाना प्रभारी इटियाथोक पर भी पीड़ित को भद्दी भद्दी गालियाँ और मारकर बंद कर देने की धमकी का भी गंभीर आरोप।
पीड़ित ने एसपी, डीआईजी से आईजी तक लगाई गुहार।
शिकायत में सिपाही अवनेश पांडे के नाम का जिक्र।
इटियाथोक में सिपाही अवनेश पांडे की है तैनाती।
पीड़ित का कहना है कि सिपाही अवनेश पाण्डेय 10000 रूपये माँगने लगे कि 10000 दो नहीं तो सोकता नही बनने देगें क्यों कि रूपया सभी बड़े-बड़े अधिकारियों को देना पड़ता है और वह रूपया नही दे पाया तो सोकता नही बनेगा।
एसपी ने वायरल ऑडियो की जांच के दिए आदेश।
सीओ ने बुलाकर पीड़ितों के दर्ज किए बयान।
थाना कोतवाली इटियाथोक के मोहनपुर असिधा में सोख्ता निर्माण से जुड़ा मामला।