होली के दिन गांव के चौकीदार ने शांति बनाने की बजाय खुद मचाया तांडव

होली के दिन गांव के चौकीदार ने शांति बनाने की बजाय खुद मचाया तांडव
पुलिस की आंख चौकीदार ने नहीं निभाया अपना फर्ज दिखाई दबांगई
होली के दूसरे दिन चौकीदार के लड़के ने दर्ज कराया सात के विरुद्ध मुकदमा
गांव के सजग सुरक्षा प्रहरी चौकीदार ने जमकर किया था मारपीट कई थे घायल
दूसरे पक्ष के घायल लोगों को गौर CHC से जिला अस्पताल किया था रेफर
इलाज के बाद गौर थाना पुलिस को FIR दर्ज कराने के लिए दिया तहरीर
थाने की रिपोर्ट का CO हर्रेया ने जांच कर दिया FIR दर्ज करने का आदेश
CO हर्रेया के आदेश पर गौर पुलिस ने दर्ज किया दूसरे पक्ष का भी मुकदमा
गांव में तैनात मनबढ़ चौकीदार के कारनामे से पूरे गांव में तनाव व्याप्त
बड़ा सवाल चौकीदार ने घटना के दिन क्यों नहीं दिया थाने पर कोई सूचना
चौकीदार जिस DJ की कर रहा बात वहीं खुद कर रहा डांस वीडियो वायरल
गांव के लोगों की माने तो चौकीदार ने लोगों के साथ खुद जाकर किया बवाल
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में स्थित चकचई गांव में होली के दिन का मामला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top