रामनगरी में मिल्कीपुर तहसील में लगा है राजस्व विभाग की शिकायतों का अंबार।।
नहीं ध्यान दे रहे हैं विधायक व उच्च अधिकारी।।
27 में इस लापरवाही से सरकार का हो सकता है भारी नुकसान।।
*जिम्मेदार कौन*
अधिकारियों की मिली भगत व लापरवाही सरकार का करती है भारी नुकसान , गंवानी पड़ती है जीती हुई सीट।।
सांसद अवधेश प्रसाद ने भी की थी यही गलती क्षेत्र की कई घटनाओं पर कि थी अनदेखी।।
यही कारण सपा नहीं लगा पाई जीत की हैट्रिक, उपचुनाव में अवधेश के बेटे को करना पड़ा हार का सामना।।
राजस्व विभाग के मामले को लेकर मिल्कीपुर क्षेत्र में लगा हुआ है शिकायतों का अंबार जिम्मेदार अधिकारी नहीं कर रहे हैं निस्तारण ।।
ऐसी ही समस्याएं चुनाव में सरकार के लिए सबसे बड़ी बनती है हार का कारण।।
संपूर्ण समाधान दिवस पर दर्जनों शिकायत करने पर भी लोगों की समस्याओं का नहीं होता है निस्तारण। ।
संपूर्ण समाधान दिवस बना सिर्फ नाम का नहीं होती है ,आई हुई शिकतों का निस्तारण, दो चार शिकायतों का निस्तारण कर अधिकारी झाड़ते हैं अपना पल्लू। ।
ReplyForward
|