जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर परिवार को आर्थिक मुआवजा,पत्नी को सरकारी नौकरी व बच्चों को आगे नि: शुल्क शिक्षा का किया मांग।
सीतापुर जिले के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर हत्या को लेकर जिलेभर के पत्रकारों में रोष है। जगह जगह पर पत्रकारों ने प्रदर्शन कर अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।वहीं ज्ञापन में कड़ी कार्रवाई के साथ विभिन्न मांगें की गई हैं।वहीं जिलाधिकारी के माध्यम से सिद्धार्थनगर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव की अगुवाई में भारी संख्या में पत्रकारों नें जिला मुख्यालय के सामने पर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया उसके बाद मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम डा0 राजा गणपति आर0 को सौंप दिया।ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों में असुरक्षा की भावना बनी हुई है।घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा , परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग किया है।
इसी के साथ मृतक के आश्रितों को एक करोड़ रुपए मुआवजा ,पत्नी को उसकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी और बच्चों की शिक्षा मुफ्त की जाए। और परिवार की सुरक्षा की व्यवस्था कर पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष सुरक्षा कानून पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए। इस मौके पर भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।