*जय बीआरपी।।*
*जय क्रांति।।*
*साथियों जैसा कि बीआरपी राष्ट्रीय संस्थापक मंडल (चीफ) का चुनाव चल रहा है इस चुनाव मैदान में तीन प्रत्याशी अपने अपने कार्य और विचार के आधार पर लड़ रहे हैं।।*
*साथियों जैसा कि तीन प्रत्याशी में से एक प्रत्याशी जीतेगा और तीन वर्ष तक बीआरपी राष्ट्रीय संस्थापक मंडल (चीफ) पद पर कार्यभाल संभालेगा।।*
*बीआरपी संस्थापक मंडल सदस्य पदाधिकारीगण सभी लोगों से मै यही कहना चाहता हूं कि तीनों प्रत्याशी चुनाव मैदान में है तीनों प्रत्याशी से ज्यादा से ज्यादा सवाल जवाब करे यदि आप सभी लोग प्रत्याशी से सवाल बीआरपी के निति सिद्धांत और जो प्रत्याशी जीतेगा उसके कार्यकाल तीन वर्ष में बीआरपी को कितना आगे ले जाएगा और कितना बीआरपी पार्टी समाज देश के प्रति समर्पित रहेगा आप सभी लोग खुल कर निडर होकर सवाल करे जो भी प्रत्याशी के अंदर बीआरपी के भविष्य और बीआरपी पार्टी अधिक से अधिक विस्तार कर सके उसी प्रत्याशी को निडरता से वोट करे और अपना तीन वर्ष तक योग्य बीआरपी राष्ट्रीय संस्थापक मंडल (चीफ) बना कर बीआरपी पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं।*
*साथियों जैसा कि आप सब लोग अपने वोट के माध्यम से किसी योग्य व्यक्ति को बीआरपी राष्ट्रीय संस्थापक मंडल (चीफ) के पद पर तीन वर्ष तक बना सकते हैं।*