अयोध्या रिपोर्टर/
भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच की आम जनमानस से अपील विकाश प्राधिकरण के खिलाफ धरने और क्रांति को सफल बनायें
हमारा कोई व्यकितगत लड़ाई नही हम आपके लिये आपके बच्चों के बेहतर कल के लिये लड़ रहे है
अपने दिल पर हाथ रख कर जनता सोचे क्या जब से सतेंद्र सिंह विकाश प्राधिकरण के सचिव बने है आपका शोषण बढ़ा है या घटा
क्या बिना लाखो लाख पैसा घूस दिए आपका सही नक्शा पास होता है और पैसा देते ही गलत भी सही हो जाता है कि ये अफवाह है आप जरूर सोचे
भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच ने एक बार आम जनमानस से अपील की है भरस्टाचार के खिलाफ विकास प्राधिकरण सचिव के खिलाफ मुख्यमंत्री के यहां धरने में उनका सहयोग योगदान दे हम लोग जेल जाएंगे परवाह नही ये क्रांति रुकनी नही चाहिए
गरीब और मिडिल क्लास परिवार व्यकित एक बार दिल पर अपने आप मे जरूर सोचे जब आप किसी तरह लोन लेकर थोड़ा थोड़ा एकत्रित करके अपने सपनो का छोटा सा घर मानक के ही अनुसार बनाते है तो क्या आप बिना पैसा दिए बना लेते है
जब आप घर का नक्शा बनवाने जाते है जो सही मानचित्र होता है क्या बिना घूस दिये उस पर सही की मोहर लगती है आप दिल पर हाथ रख कर जरूर सोचे क्या आपका शोषण नही हो रहा है क्या आप पर अत्याचार नही हो रहा है वही अमीरों के कॉलेज अस्पतला माल फ्लैट बिना पार्किंग बिना सुरक्षा के और बिना नक्शे के बन रहे है चल रहे है क्या ये विकाश प्राधिकरण के सचिव सतेंद्र को नही दिखाई दे रहा है क्या केवल हमेशा गरीबो का शोषण हो रहा है
हम लोग 17 दिसम्बर को माननीय मुख्यमंत्री जी को सच्चाई से अवगत कराएंगे बात सुनी गई तो ठीक नही तो वही से धरना अंतिम सांस तक जारी रहेगा हर वह गरीब हर वह शोषित हमारा सहयोगी और सिपाही रहेगा सोचना आपको है कि आप कैसा कल अपने बच्चों के लिए बनाएंगे|