बीकापुर में एक बुजुर्ग का हुआ आकस्मिक निधन सूचना पाकर लोवर और टी शर्ट में ही मृतक के घर पहुंच गए पूर्व राज्यमंत्री

बीकापुर की जनता मेरा परिवार है और जब भी बीकापुर को मेरी जरूरत पड़ेगी नंगे पैर दौड़ा आऊंगा – आनन्द सेन
अयोध्या। अयोध्या जनपद के बेहद लोकप्रिय नेता गरीबों , युवाओं, किसानों, नौजवानों, दलितों , पिछड़ों की रहनुमाई करने वाले अयोध्या की आवाम के हमदर्द पूर्व विधायक पूर्व राज्यमंत्री आनन्दसेन सेन यादव को 14 दिसम्बर दिन शनिवार को फोन पर सूचना मिली कि बीकापुर विधानसभा के सोहावल क्षेत्र के ग्राम सरायनामू निवासी समाजवादी विचार धाराओं के प्रचारक व स्वर्गीय मित्रसेन यादव के समर्थक रहे राम चन्द्र यादव का आकस्मिक निधन हो गया है ये सूचना मिलते ही सुबह सुबह ही कड़ाके की ठंड में मृतक राम चन्द्र यादव के परिवार को ढांढस बधाने व अपनी शोक संतृप्त संवेदनाएं व्यक्त करने आनन्द सेन यादव लोवर और टीशर्ट में ही जा पहुंचे इस दुख की घड़ी में आनन्द सेन यादव ने कहा कि स्वर्गीय राम चन्द्र यादव के आकस्मिक निधन की हमे जैसे ही सूचना मिली मै तुरन्त इस परिवार के घर आ पहुंचा इनकी यादें और विचार धाराएं सदैव हम सबके बीच रहेंगी । बीकापुर की जनता से मेरा घर जैसा पारिवारिक लगाव रहा है बीकापुर की जनता जब भी मुझे आवाज देगी मैं नंगे पांव दौड़ा आऊंगा, बीकापुर की जनता से मेरा राजनीतिक लगाव नहीं बल्कि मेरा व्यक्तिगत और आत्मिक लगाव है। आपको हम बता दे कि पूर्व विधायक सदैव अपने समर्थकों के हर सुख दुख में सदैव खड़े रहते है यही कारण है कि अयोध्या जनपद में सपा समर्थक खुद को अकेला नहीं समझते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top