सूत्रों के मुताबिक कल स्वामी जी ने लखनऊ से रायबरेली तक रैली यात्रा की और बीजेपी को निशाने पर लिया और कहां की हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो तो हम बीजेपी को 2027 में सबक सिखा देंगे ।
इनके इस बयान पर *बीआरपी चीफ श्री आर पी मौर्य जी ने कहा कि स्वामी जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि स्वामी जी से पूछो जब स्वामी जी बीजेपी में थे सब सभी समस्या खत्म हो गई थी ? सभी को रोजगार मिल गया था? बहन बेटियों के साथ मर्डर और रेप नहीं होता था ? सभी बेरोजगारों को भत्ता मिल जाता है ? वन नेशन इन एजुकेशन लागू थी ? गायों बछड़ों को आतंक किसान नहीं झेल रहे थे ? मनुवाद खत्म था ?*
नौटंकी की हद होती है। अब आज जब बीजेपी से बाहर है तो सारी बीमारी दिखने लगी।*
बात यह है अब इनका राजनीतिक भविष्य चौपट हो चुकी । बेटा और बेटी लावारिश की तरह भटक रहे है। बर्बाद पिता के बर्बाद संतानों का भविष्य बनाने निकले है।*
समाज को गुमराह होने की जरूरत नहीं है। बीजेपी से आमंत्रण आते ही फिर भाग खड़े होंगे । तवायफ को चरित्र रखने वाला कोई भी व्यक्ति या उसके विचार कभी स्थाई नहीं हो सकता है। समाज नेता और दलाल की पहचान करे।*
आजादी के 78 साल हो गए अभी तक मौर्य समाज अपना वजूद नहीं बना सका है। इसका कारण कोई और नहीं स्वामी जैसी भटकती आत्मा है।