मामला जनपद के बीकापुर थाना क्षेत्र के सराय भनौली ( पूरे लोकी पुर ) गाँव से जुड़ा है जहाँ दबंगो द्वारा पीड़िता की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जबकि न्यायालय सिविल जज -6 के द्वारा उस पर स्थगन आदेश पारित है होली के अवकाश का फ़ायदा उठाकर दबंग राम चंदर और राजू रंगबाज लगातार निर्माण करा रहा है और हैंड पम्प की बोरिग भी करवा रहा है रोकने पर गलिया देते हुए मारने दौड़ता है पीड़िता अकेले घर पर रहती है और उसके छोटे छोटे बच्चे हैं उसने तहसील मे प्रार्थना पत्र देकर भूमि की कई बार नाप भी कराई है जबकि दबंग उनकी भूमि गाटा संख्या सख्या -1189 को आबादी भूमि बताकर कहता है जहाँ तक कब्जा हो सकेगा करूँगा अगर 10 , 20 हजार चाहिए तो ले लो और भाग लो यहाँ से, पीड़िता तारा देवी ने हमारे व्युरो को बताया कि जब उन्होंने स्थानीय बीकापुर पुलिस से न्यायालय के आदेश की अवमानना और अवैध कब्जे की शिकायत की तो रंगबाज पुलिसकर्मीयों ने भी न्यायालय के आदेश को ठेंगे पर रख दिया और बोले कि जो हो रहा है होने दो हमसे मतलब नही है छुट्टी है 1076 मिलाओ और शिकायत करो, मजबूर होकर पीड़िता भागकर एसएसपी ऑफिस पहुँची और शिकायती पत्र दिया साथ ही जिलाधिकारी अयोध्या व मुख्य सचिव मुख्यमंत्री उत्तर शासन को ऑनलाइन पोर्टल से माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पीड़िता की कई बार शिकायतों के वावजूद दबंग राम चंदर और राजू स्थानीय पुलिस ने जब कार्यवाही नही की तो उनका मनोबल आसमान पर है दबंग बार जमीन पर कब्जा करने लगते है आपातकालीन सेवा डायल 112 पर फोन करने पर पुलिस आती है तो काम रोक देते है बाद मे पुलिस को माँ बहन की गाली देते हैं और फ़िर काम शुरू कर देते है पीड़िता के दबंगो के कहर से वह बुरी तरह आहत हैं वह कोर्ट और पुलिस को भी मिथ्या समझते हैं