सोती रही पुलिस होती रही चोरी गस्त व्यवस्था पर सवाल दहशत में ग्रामीण
बस्ती जिले का रूधौली सर्किल क्षेत्र इन दिनों बना चोरों के लिए सेफ जोन
रूधौली सर्किल में लगातार चोरियों से ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल
विगत 22 मार्च की रात रूधौली थाना के अठदमा में हुई 11 घरों में चोरी
पुलिस ने अगले दिन ही चिंदी चोर को गिरफ्तार कर बता दिया शातिर चोर
आखिर नशा करने वाले युवक को जेल भेज रूधौली पुलिस लूट रही वाहवाही
एक युवक एक ही रात में कई जगहों पर कैसे करेगा चोरी,खड़ा हो रहा सवाल
पुलिस के खुलासे पर लोगों को नहीं रहा विश्वास बढ़ रही चोरी की घटनाएं
शातिर चोरों की पहुंच से अभी तक कोसों दूर है रूधौली थाना की पुलिस
CO रूधौली थानों के पर्वेक्षण में साबित हो रही फेल गस्त व्यवस्था पर सवाल
सोनहा, रूधौली, लालगंज, मुंडेरवा के थानेदारों की कार्यशैली पर सवाल
शातिर चोर बंद दुकानों व घरों को बना रहे निशाना नहीं रहा पुलिस का डर
रूधौली के बाद मुंडेरवा थाना क्षेत्र में हुई आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरियां
आखिर कहां गए पुलिस के मुखबिर और चौकीदार नहीं लग पा रहा लगाम
बस्ती जिले के रूधौली सर्किल के मुंडेरवा और रूधौली थाना का मामला।