सुहागरात में नवविवाहित जोड़े की मौत बिस्तर पर मृत मिली दुल्हन, पंखे से लटका मिला दूल्हा

अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के सहादतगंज मुरावन टोला में एक नवविवाहित जोड़े की सुहागरात के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। 24 वर्षीय दूल्हा प्रदीप का शव पंखे से लटका मिला, जबकि 22 वर्षीय दुल्हन शिवानी का शव बिस्तर पर पड़ा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार प्रदीप और शिवानी की सात मार्च को शादी हुई। आठ मार्च को बरात सोहावल के ड्योढ़ी से वापस लौटी थी। रविवार को घर में रिसेप्शन का आयोजन होना था लेकिन सुबह जब दोनों काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो परिजनों को चिंता हुई।

दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की तोड़ी गई तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है।  घर पर रिश्तेदारों के साथ आसपास के लोगों की भीड़ जमा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top