उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में रविवार सुबह रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। कूरेभार थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव में आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने अपने ही ममेरे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रजनू पुत्र जयसू और मृतक गुलफाम पुत्र स्वर्गीय भोकन के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी। रविवार सुबह दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद रजनू ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से गुलफाम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गुलफाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी रजनू को पकड़कर पुलिस के आने तक बांध लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आरोपी को हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रजनू का लंबा आपराधिक इतिहास है और वह एक साल पहले ही जेल से छूटकर आया था। मृतक गुलफाम अपने पीछे पत्नी रूबी और एक साल के बच्चे को छोड़ गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। हालात को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।