राम मंदिर में श्री रामलला की पांचों आरतियों का लाइव टेलीकास्ट कराये जाने कि तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए प्रसार भारती परिसर में ही स्थाई कंट्रोल रूम तैयार कर रहा है। इसके साथ ही मंदिर के गर्भगृह में मूव होने वाले कैमरे भी लगाए जायेंगे। रामनवमी से इस प्रसारण की व्यवस्था शुरू की जा सकती है।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देश दुनिया में बैठे भक्तों को रामलला के आरती का दर्शन करा रही है। सुबह की मंगला आरती और श्रृंगार आरती का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। जिन्हें विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से देख रहे हैं। अब राम नवमी से रामलला के पांचों समय की आरती के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जा रहा है। ट्रस्ट के मुताबिक प्रतिदिन सुबह 4:30 बजे मंगला आरती, 6:15 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12:15 बजे भोग आरती, – शाम 7 बजे संध्या आरती और रात 9:15 बजे शयन आरती की जाती है। श्री राम जन्मभूमि स्थित क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराए जाने की व्यवस्था बनाई गई है। जहां प्रतिदिन 50 से 70 हजार लोग कर रहे है। उन्होंने बताया कि तो बहुत से ऐसे भी भक्त हैं जो अभी अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्हें भी रामलला का दर्शन घर बैठे प्राप्त हो, इसके लिए प्रतिदिन प्रसार भारती के माध्यम से दूरदर्शन पर लाइव टेलीकास्ट किया जा है। अब सभी आरतियों के दर्शन भक्तों को प्राप्त हो इसके लिए प्रसार भारती हाई फ्रीक्वेंसी के कैमरे और अन्य यंत्रों को लगा लग रही है।