कुंडा (यूपी) के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बकौल रिपोर्ट्स, उनकी पत्नी भानवी कुमारी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और उनकी शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज हुई है। बकौल दिल्ली पुलिस, मामला पहले से क्राइम अगेंस्ट वीमेन सेल में चल रहा था।