भवन निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक का हो चुका है

आगाज ,कल अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष ने किया था समीक्षा बैठक, चल रहे कार्यों का किया था स्थलीय निरीक्षण, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा का बयान, राम मंदिर परिसर में परकोटा और परिसर के अंदर भगवान ,साधु संतों और महापुरुषों की मूर्तियों कि अप्रैल और मई माह में की जानी है स्थापना,सप्त मंदिर की सातों प्रतिमाएं आज पहुंच जाएंगे राम जन्मभूमि परिसर, मूर्तिकार वासुदेव कामत भी बैठक में रहे शामिल, रामेश्वरम में भगवान राम के द्वारा शिव के पूजन की कलाकृति बनकर पहुंची अयोध्या, मूर्तिकार वासुदेव कामद ने दिया है स्वीकृति, प्रथम तल के ऊपर स्थापित की जाएगी कलाकृति, वासुदेव कामद के द्वारा परकोटे में लगाए जा रहे मुरल्स का भी किया गया प्रशिक्षण आज भी चलेगा परीक्षण का दौर,राम मंदिर के पूरब मुख्य प्रवेश द्वार पर 500 वर्षों के मंदिर के इतिहास को किया गया था प्रदर्शित, लोगों के सुविधा के लिए यात्री सुविधा केंद्र पर भी लगाया गया है मंदिर का इतिहास,राम मंदिर में लाइटिंग को लेकर के भी चल रहा है मंथन, पिकनिक स्पॉट के तर्ज पर नहीं की जाएगी राम मंदिर में लाइटिंग,राम मंदिर के दर्शन मार्ग पर किया गया है छाजन की व्यवस्था बनाई गई है कैनेपी, एलएनटी ने एक मार्ग पर किया है कि KNOP का निर्माण दूसरे मार्ग पर राजीकीय निर्माण निगम कर रहा है KNOP का निर्माण, गर्मी से मिले श्रद्धालुओं को राहत,15 मई तक पूरा हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण कार्य,लगा दिया जाएगा शिखर पर ध्वज दंड, तड़ित चालक और हवाई जहाज के लिए एविएशन लाइट लग कर हो जाएगी तैयार, शिखर का निर्माण है आखिरी चरण पर, अब कलश लगाने का काम होगा शुरू–नृपेन्द्र मिश्रा अध्यक्ष भवन निर्माण समिति

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top