अयोध्या जनपद के रुदौली कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी शुजागंज प्रभारी शंकर लाल यादव अपने हमराह आशीष यादव, व का0 अभिषेक कुमार के साथ आज दिनांक 20.4.2025 दिन रविवार को संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 465/ 2024 धारा 376,504,506 आई0पी0सी थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या के बलात्कार अभियुक्त के घर कुर्की की उद्घोषणा पुलिस चौकी प्रभारी ने डुगडुगी पिटवा कर कराई मुनादी
वांछित अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ पिंटू पुत्र रामदीन निवासी ग्राम अकबरपुर थाना टिकैत नगर जनपद बाराबंकी के विरुद्ध कुर्की की उद्घोषणा धारा 82 CRPF/84 BNSSकी अनुमति सी0जे0एम0महोदय अयोध्या के आदेश के अनुपालन में अभियुक्त के निवास स्थान अकबरपुर सुखी पुर थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी पर डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराई गई।।