पुलिस चौकी से महज 500 मीटर पर शाम ढलते ही कट्टे की नोक पर लूट की हुई वारदात

जनपद बस्ती के क्षेत्र थाना छावनी चौकी विक्रमजोत दिनांक 1/04/2025 को समय लगभग 06:45 पर अपने घर से मोहम्मद अता अंसारी पिता जमील अंसारी, विशाल गुप्ता पुत्र गज्जू गुप्ता अपने पिता के कहने पर गेहूं के काटने वाली मशीन कलंदररहा गांव बुलाने जा रहा था कि रास्ते में अचानक अता ने देखा की चार-पांच गाड़ी से सवार थे जो बद्दी बद्दी गाली देते हुए मुझे और विशाल को रोकने के लिए बोला मो.अता डर के हालात में गाड़ी को चलता रहा कि अचानक विकास चौहान पुत्र दिनेश चौहान मुझे धारदार हथियार से मेरे हाथ पर मारा जिससे मैं जमीन पर गाड़ी सहित गिर गया देखा कि सात आठ लोग जिनके हाथों में किसी के पास लोहे की रॉड किसी के पास हॉकी मुझे और विशाल को मारते ही रहे और कह रहे थे जितना पैसा है निकाल कर दे दो मैंने कहा कि मेरा पैसा नहीं है लेकिन विकास चौहान पुत्र दिनेश चौहान मेरे दोस्त विशाल के सिर पर कट्टा लगा दिया जिसके डर से मैने ₹7000 लगभग थे जो भी मेरे पास था वह मैंने दे दिया तभी सब लोग मुझे मार रहे थे और कह रहे थे कि इस घटना के बारे में चौकी या कोतवाली जाओगे तो जान से मार दूंगा देखा विकास चौहान के साथ रितेश यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार यादव पुत्र अलगू यादव, विशाल यादव पुत्र रामशरण यादव, विजयपाल यादव पुत्र राजाराम यादव, अमरजीत पुत्र पहलाद चौहान, आशीष यादव पुत्र सुरेंद्र यादव, मुझे मार खाते देख मेरे गांव के कुछ लोग आ रहे थे उनको देखते ही अपराधी लोग फरार हो गए मोहम्मद अता और विशाल को सर में हाथ में पैर और सीने में चोट के कारण अता को होश नहीं आ रहा हैं अयोध्या जिला ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया और उसका इलाज चल रहा है
प्रार्थी के पास वीडियो सेफ है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है की अपराधीगण वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं मौके पर चौकी प्रभारी रितेश कुमार सिंह दर्शन नगर ट्रामा सेंटर जा कर मरीज को देखा और आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने वारदात में अंजाम दिए हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top