सामाजिक सरोकार से जुड़े विश्व प्रकाश “रूपन “महेश आहूजा, राजकुमार मोटवानी, बूलचंद चंगुलानी, महंत गणेश रायदास,बलदेव हासानी, विवेक अमलानी,सुशील मध्यान, अंशुल,राम मोटवानी, सुखदेव मनवानी, गोविंद पुरसवानी, जमना बिजलानी,ओम मोटवानी,योगेश वलेचा, संतोष सेहता,अजीत मेघानी आदि ने केंद्र सरकार से यह मांग की है कि भारत के सभ्य नागरिकों के भरोसे को बनाये रखने के लिए इन नरपिशाचों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के साथ साथ स्लीपर सेल के उनके संरक्षणदाताओं को भी समाप्त करना होगा।
अन्यथा भरोसे का कतल होते भारत का एक आम शहरी नहीं देख सकता।
श्री रुपन ने कहा कि राष्ट्रपति शासन को जम्मू से हटाकर जल्द चुनाव कराने के बाद चुनी अब्दुला सरकार का शासन वहां फेल है।
स्थानीय मदद के बिना यह नरसंहार संभव नहीं है,,
अयोध्या के नागरिकों ने मांग किया है कि एसे तत्वों का समूल नाश करने के लिए भारतीय सेना को निर्देश जारी किए जायें।
इस घृणित आतंकी हमले में शहीद हुए सभी भारतीय नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना और प्रार्थना अयोध्या वासियों ने व्यक्त करते शीघ्र कड़ी कार्रवाई की मांग केंद्र सरकार से की है।