पत्रकार चंद्रधर द्विवेदी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा— “मेरी संपत्ति और मुझे ‘कथित पत्रकार’ कहने वाले अंकुर पांडे की भी जांच हो।”
उन्होंने आरोप लगाया कि अंकुर पांडे ने अधिकारियों को गुमराह कर दो जगहों पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है— एक स्थान पर होमस्टे और दूसरे स्थान पर मकान बनवाया गया है। इसके साथ ही, वह बार-बार उनके घर की तस्वीरें साझा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, जबकि आसपास अन्य मकान भी बने हैं।
चंद्रधर द्विवेदी हृदय रोगी हैं और उन्हें दो बार हार्ट अटैक हो चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अंकुर पांडे और उनके सहयोगियों की होगी। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।