आज दिनांक 11 मार्च 2025 को मंडलायुक्त अयोध्या महोदय की अध्यक्षता एवं आईजी अयोध्या महोदय की उपस्थिति में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अध्यक्ष महोदय द्वारा समिति में नामित अधिकारीयों को स्वयं प्रतिभा करने के निर्देश दिए गए।
ब्लैक स्पॉट की समीक्षा में अयोध्या मंडल के सभी जनपदों में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किए जा रहे सुधारात्मक कार्यों की प्रगति आख्या स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा में स्कूलों में बिना फिटनेस अथवा मानक के विरुद्ध चल रहे स्कूल बसों को बंद करने के निर्देश दिए गए।
नाबालिकों द्वारा ई-रिक्शा चलाएं जाने पर ई रिक्शा को बंद करने के साथ-साथ ई-रिक्शा के वाहन स्वामी को नोटिस देकर उनके ई-रिक्शा के पंजीयन को निरस्त करने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
सड़क पर अतिक्रमण की समीक्षा में राम पथ पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।
नेशनल हाईवे पर हो रहे कार्यों में निर्माण स्तर से ही गुणात्मक सुधार करने के निर्देश दिए गए।
स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब के गठन, सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ पत्र एवं जागरूकता से संबंधित अन्य आयोजन करने के निर्देश दिए गए।
आईजी महोदय द्वारा दो पहिया चालकों के हेलमेट चेकिंग के दौरान हेलमेट के शीशे में काली फिल्म लगे होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर निगम से अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, परिवहन विभाग से संभागीय परिवहन अधिकारी रितु सिंह एवं विश्वजीत सिंह,स्वास्थ्य विभाग से एडी हेल्थ एपी भार्गव,शिक्षा विभाग से जॉइंट डायरेक्टर एजुकेशन योगेंद्र कुमार सिंह एवं संतोष कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग से अधिक्षण अभियंता ओमप्रकाश वर्मा एवं सहायक अभियंता राहुल राय, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से क्षेत्रीय प्रबंधक विमल रंजन ,नेशनल हाईवे अथॉरिटी से प्रबंधक पुनीत वर्मा,जनरल इंश्योरेंस से प्रबंधक मैकू लाल, सड़क सुरक्षा से संबंधित स्वयंसेवी संस्था के रूप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सजन अग्रवाल एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसियेशन अयोध्या के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल उपस्थित थे।