शिक्षा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का आधार है । बच्चें परिवार, समाज और राष्ट्र के भावी कर्णधार। इन्हें सुशिक्षित करके,सुयोग्य ,स्वस्थ और चरित्रवान नागरिक बनाना है जिससे विकसित भारत का सपना साकार किया जा सके। इस उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षक सुनील कुमार वर्मा गांवों मे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र ,2025 -26 चालू होने से हाउस होल्ड सर्वे, स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चपरतल्ला विकास खण्ड मुजेहना जिला गोण्डा के सहायक अध्यापक व न्याय पंचायत मतवरिया के नोडल शिक्षक संकुल सुनील कुमार वर्मा ने सेवित ग्राम सभा कौरहे के अंतर्गत भयकपुरवा (चपरतल्ला) मजरे में घर -घर जाकर बच्चों की माताओं, भाइयों -बहनों और अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाया तथा उन्हें बताया कि उत्तर प्रदेश निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत 06 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों को अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। बच्चों को उनका अधिकार मिले इसलिए विद्यालय में बच्चों का शत् प्रतिशत नामांकन कराना तथा ऐसे बच्चें जो पांचवीं और आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं उनको आगे की शिक्षा हेतु सरकारी, सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश दिलाना, विद्यालय में नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना , बच्चों के सीखने के स्तर में वृद्धि हेतु विद्यालय अवधि के अतिरिक्त उन्हें नियमित न्यूनतम दो घंटे प्रेक्टिस करने हेतु सहयोग प्रदान करना ,होम बेस्ड एजूकेशन देना जरूरी है। शिक्षक सुनील कुमार वर्मा लगातार बेसिक शिक्षा विभाग, मुजेहना ,गोण्डा के द्वारा विद्यालय में संचालित गतिविधियों ,कार्यक्रमों और योजनाओं को सोशल मीडिया,सामुदायिक सहभागिता और विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करके अभिभावकों और समुदाय के लोगों को शिक्षा के पर जागरूक कर रहे हैं।