एसडीएम सोहावल के लिपिक की मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सांसद अवधेश प्रसाद ने की प्रेस वार्ता

अयोध्या। सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा की SDM ने हत्या करवाई है। मंगलवार को शिवम का सिर मुंडवाया था, उसको प्रताड़ित करते थे। शहीद का बेटा भाजपा के राज में आज शहीद कर दिया गया। हम मांग करते हैं कि रोते-बिलखते परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार हर्जाना दे। SDM पर FIR दर्ज कर उसे जेल भेजा जाए। इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए हम सपा के लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। सांसद ने कहा कि इसका मुद्दा कल वह सदन में उठाएंगे। इसके साथ-साथ 29 मार्च को मृतक के घर पर एक शोक सभा का भी आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे, हामीद जाफर मीशम, अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज़ जाफरी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top