सोहावल,अयोध्या, अचल वार्ता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम हो रही है। चोरों का हौंसला इस कदर बढ़ा हुआ है कि अब दिन दहाड़े भी वारदात करने में गुरेज नहीं कर रहे हैं।
ताजा मामला रौनाही थाने के अंतर्गत सोहावल चौराहे के पास रजिस्ट्री कार्यालय के सामने आदर्श नगर कालोनी का है। जहां मरियम बेगम बीते गुरुवार को किसी काम से सुबह लगभग 10 बजे पड़ोस में गई हुई थीं। जब वह लगभग 10.40 बजे सुबह वापस अपने घर लौटी तो घर की हालत ठीक नहीं लगी ।अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी। मरियम बेगम को काटो तो खून नहीं जैसी हालत हो गई । किसी तरह अपने हालत पर काबू रखते हुए आलमारी देखा तो उसमें रखे हुए एक लाख रुपए और जेवर गायब थे। मरियम ने बताया कि जेवर में सोने की चैन और कान का बूंदा था।
आपको बताते चलें कि क्षेत्र में और भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।उसमें भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। आगे मरियम बेगम ने बताया कि घटना की जानकारी लिखित रूप से रौनाही थाने पर दे दी है परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
क्षेत्र में लोगों में चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं से पुलिस की कार्रवाई के बारे में तमाम तरह की बातें हो रही हैं।
*खैर आगे देखने वाली बात होगी कि पुलिस पुरानी घटनाओं की तरह नाकाम ही रहती है या चोरों को पकड़ कर लोगो में हो रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए मरियम बेगम को उनका सामान व रूपये दिलाने में कामयाब हो पाती है।