थाना हजरतगंज में 4 और थाना सुशांत गोल्फ सिटी में दर्ज हुए 14 मुकदमे।
अंसल ग्रुप,ग्रुप के कर्ताधर्ता सुशील अंसल,प्रणव अंसल समेत कंपनी के अफसरों को बनाया गया आरोपी।
ज्यादातर मामलों में पैसा लेकर भी प्लॉट न देने का आरोप।
तीन साल पहले ईडी ने भी अंसल ग्रुप के खिलाफ शुरू की थी जांच।
अचानक ठप हो गई थी ईडी जांच।
अंसल पर दोबारा मुकदमे दर्ज होने के बाद ईडी ने भी पुरानी फाइलें खंगालना शुरू किया।
ईडी ने यूपी समेत पांच राज्यों में अंसल के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाई थी।
उस समय अंसल ग्रुप के खिलाफ यूपी,दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में 59 मुकदमे दर्ज होने जानकारी मिली थी।
उस समय लखनऊ में ही अंसल ग्रुप पर 27 मुकदमों की जानकारी मिली थी।
आगरा, मेरठ में 6- 6,गाजियाबाद में दो,कानपुर,जौनपुर में एक – एक मुकदमा दर्ज हुआ था।
लखनऊ पुलिस ने सितंबर 2019 में प्रणव अंसल को नई दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर से किया था गिरफ्तार।
सूत्रों के मुताबिक तब ईडी के निशाने पर एक पूर्व आईएएस और अंसल ग्रुप के तत्कालीन एमडी थे।
दोनों को ईडी ने पूछताछ का नोटिस भी भेजा था।
अंसल ग्रुप में 150 करोड़ रुपए निवेश करने वाला एक एनआरआई भी ईडी के रडार पर आया था।